Viral Video: घोड़े ने ऐसी जगह मार दी लात उछलने लगा शख्स, चाहकर भी हंसी नहीं रोक पाएंगे- देखें वीडियो

Viral Video Today: अगर बिना वजह के किसी को परेशान किया जाए तो वो पलटवार करता ही है. फिर चाहे वो बेजुबान जानवर ही क्यों न हो. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स बाड़े में बंधे घोड़े के पास जाता है. मालूम होता है कि वो उसे दुलार करना चाहता है लेकिन जानवर को उसकी ये हरकत पसंद नहीं आई और उसने धावा बोल दिया. शख्स की ऐसी हालत हो गई कि वहीं कूदने लगा. वीडियो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेफॉर्म पर वायरल हो रहा है.Read also : Viral Video: पार्क में छोटी सी बात पर पति से चिढ़ गई पत्नी, इतना मारा कि झूला बन गया बेचारा- देखें वीडियो
घोड़े ने मारी लात
सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शख्स बाड़े में बंधे घोड़े के पास जाकर उसके छूने लगता है. अगले ही सेकेंड वो उसे तेज लात मार देता है. अचानक पड़ी मार से शख्स वहीं उछलने लगा. उसकी फनी हरकतें देख वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. मालूम होता है कि घोड़े को शख्स की हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.
यहां देखिए घोड़ी की हरकत
इस वीडियो को देख नेटिजन्स भी अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो को bihari_boy_c नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है.