Ajab Gajab

Bhalu Ka Video: लड़की को शेरनी संग सेल्फी लेता देख भालू का चढ़ गया पारा, आगे जो यकीन ना करेंगे- देखें वीडियो

Sherni Aur Bhalu Ka Video: चिड़ियाघर से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं. इनमें कुछ लोग जानवरों के साथ सेल्फी लेते नजर आते हैं तो कुछ उन्हें छेड़ने की कोशिश करते हैं. कई बार जानवर नाराज होकर उनपर पलटवार भी कर देता है. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक लड़की,शेरनी और भालू से जुड़ा हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की शेरनी के साथ सेल्फी ले रही होती है तभी मामला गड़बड़ा जाता है.

शेरनी के साथ सेल्फी पड़ी भारी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते कि किस तरह एक लड़की चिड़ियाघर जाती है और जानवरों के साथ सेल्फी लेने लगती है. कड़ी को आगे बढ़ाते हुए लड़की शेरनी के पिंजरे के पास पहुंचती है और बैठकर सेल्फी लेना शुरू कर देती है. लेकिन अगले ही पल भालू उसकी टीशर्ट पकड़ लेता है और खींचना शुरू कर देता है. भालू की हरकत से लड़की बुरी तरह डर जाती है.

यहां देखें वीडियो

जैसे ही भालू लड़की को खींचता है उसके साथ खड़ा लड़के बचा लेता है. मालूम होता है जैसे भालू को लड़की की हरकत पसंद नहीं आई. इस वीडियो को _hasret_kokulum_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker