Ajab GajabViral News

Bandar Ka Video: फाइट के लिए बंदर को तड़ी दे रहा था लड़का, मगर ऐसी किक पड़ी आंसू निकल गए- देखें वीडियो

Bandar Ka Video: वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो में कभी जानवरों के बीच मस्ती होती दिखती है तो कभी तगड़ी फाइट. शेर, चीता और बाघ जैसे जानवर दूसरे जानवरों का शिकार करते हुए देखे जाते हैं तो वहीं बंदर और लंगूर हमेशा शरारत करते ही नजर आते हैं. शरारत में बंदरों से बड़ा शरारती कोई नहीं होता है. राह चलते लोगों का खाना छीनना हो या किसी को थप्पड़ मारकर पेड़ पर भागना हो इसमें सबसे आगे बंदर ही नजर आते हैं. अभी बंदर से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक बच्चे को किक मारता नजर आ रहा है.

बच्चे से फाइट करने लगा बंदर
सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि बंदर पेड़ से कूदकर किसी घर के आंगन में घुस जाता है. यहां एक छोटा लड़का भी नजर आ रहा है. लड़का अब बंदर को फाइट के लिए तड़ी देने लगा. इस पर बंदर पहले ते खामौश रहा, लेकिन कुछ देर बाद ही उस पर हमला बोल दिया.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि लड़के को बंदर ने किसी कराटे मास्टर की तरह किक मारकर चित कर दिया. बंदर की इस हरकत पर वहां मौजूद सारे लोग हंसने लग पड़े. इस वीडियो को gurbachansingh998877665544 नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker