Agra
दो यात्रियों की जेब से एक युवक ने दो मोबाइल किया पार

टूंडला से बरेली जाने के लिए रोडवेज बस में चढ़ रहे दो यात्रियों की जेब से एक युवक ने दो मोबाइल पार कर दिए।
दरअसल पूरा मामला टूंडला बस स्टैंड का है कुछ यात्री बस में चढ़ रहे थे तभी एक चोर ने 2 यात्रियों की जेब से मोबाइल चोरी कर लिया
जानकारी होते ही यात्रियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। तभी आरोपित ने एक मोबाइल सड़क किनारे फेंक दिया जबकि दूसरा कहीं छिपा दिया। कुछ आगे चलकर भीड़ ने मोबाइल चोर को पकड़ लिया। जमकर मारपीट करने के बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चोर के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है जबकि दूसरे की बरामदगी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस आरोपित को पकड़कर थाने ले गई है।