Agra

74 वां गणतंत्र दिवस फहराया तिरंगा और क्रांतिकारी वीरों को किया नमन

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद तहसील टूंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले डॉ अनिल वार्ष्णेय कलीनक पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डॉ अनिल वार्ष्णेय जी ने झंडा फहराया.

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव श्री मनीष यादव ने किया , और देश की आजादी के महान क्रांतिकारी वीरों की फोटो सजाई गईं और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी मुख्य अतिथि श्री डॉ अनिल वार्ष्णेय जी तथा आए अतिथियों ने शहीदों को श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर नमन किया,

श्री बेदी ने कहा गणतंत्र दिवस हो या आजादी का पर्व हो इन पर्वों को मनाने के लिए हमें आजादी अमर शहीदों ने दिलाई देश में सम्मान के असली हकदार क्रांतिकारी वीर हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डॉ अनिल वार्ष्णेय ने कहा हम देश वासी राष्ट्र पर्व तो बड़े उत्साह से मनाते है पर वीरों को भूल जाते है चंद लोग ही भारत मां के वीर सपूतों को नमन करते है , शायद ही देखने को मिलेगा जिसने वीर सपूतों की प्रदर्शनी सजा कर उनको नमन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया हो.
इस अवसर पर बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , डॉ अनिल वार्ष्णेय , सरदार मनमिदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव प्रदेश संरक्षक , मनीष यादव प्रदेश महासचिव , जसवीर सिंह जिला अध्यक्ष , वीरेंद्र कुमार एक्स टी टी जिला संरक्षक , डॉ अनुसील वार्ष्णेय , बंगाली बाबू प्रदेश संरक्षक, पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री ,रमेश पाराशर प्रदेश महासचिव, राजकिशोर रावत प्रदेश सचिव, जावेद अली मंडल मीडिया प्रभारी , बाबा ध्रुव दीक्षित , समाजसेवी राजकुमार , ठा भजन सिंह , समाजसेवी रामनाथ शर्मा,समाजसेवी संजय पाल , ठा कन्हैया , शिवदयाल शर्मा , पप्पू भाई , ओमप्रकाश शर्मा , दुर्गा प्रसाद , गोपालकृष्ण , राहुल , आदि समाजसेवी रहे

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker