हरि शंकर दीक्षित स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट : फाइनल में जीता किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद

फिरोजाबाद के टूंडला में चल रहे स्वर्गीय श्री हरि शंकर दीक्षित स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज का फाइनल मुकाबला जादौन राइडर अलीगढ़ एवं किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद के मध्य खेला गया जादौन राइडर्स के कप्तान मोहम्मद जीशान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जादौन राइडर अलीगढ़ पहले खेलते हुए निर्धारित 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन बनाए.
किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद के गेंदबाज कृष्णकांत उपाध्याय 3 ओवर 12 रन एक विकेट पंकज यादव 5 ओवर 20 रन तरुण सिंह 5 ओवर 23 रन 3 विकेट सतीश ठाकुर 4 ओवर 14 रन एक विकेट मोहित 5 ओवर 15 रन 4 विकेट 84 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद 12 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया.
किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद के बल्लेबाज सत्येंद्र 10 बोलों में 7 रन तरुण सिंह 8 बोलों में 4 रन धनराज 20 बॉल में 36 रन रविंद्र गोस्वामी 7 बॉल में 14 रन सचिन 23 बॉल में 11 रन इस मैच के मैन ऑफ द मैच किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद के गेंदबाज मोहित चुने गए हमारे चीफ गेस्ट श्रीमान केके शर्मा रेलवे रणजी सिलेक्टर पूर्व इंडियन क्रिकेटर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया टूर्नामेंट आयोजक देवेंद्र दीक्षित द्वारा उनको माला साफा पहनाकर स्वागत किया.
विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफियां प्रेमचंद दीक्षित डिप्टी चेयरमैन और शिवप्रताप सिंह छोटू भैया द्वारा दी गई शउपस्थित रहे चौधरी भवन सिंह ठेकेदार पूर्व चेयरमैन आज के कॉमेंटेटर अनु पंडित दीपक सैनी नौशाद नजीर साथी स्कोरर सोना तिवारी हमारे एंपायर वरुण सोलंकी विवेक चौधरी थर्ड अंपायर संजय मेवाती टूर्नामेंट आयोजक देवेंद्र कुमार दीक्षित मैच रेफरी योगी पंडित प्रेमचंद दीक्षित जावेद अली करूंगा सचिन दिवाकर शिव प्रताप सिंह छोटू अन्नू आदि लोग उपस्थित रहे