Agra
सेवानिवृत होने पर दरोगाओं को दी गई विदाई

-
सेवानिवृत होने पर दरोगाओं को दी गई विदाई
टूंडला। मंगलवार को टूंडला थाने में तैनात दो दरोगा खजान सिंह और राजवीर सिंह के सेवानिवृत होने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। थाना परिसर में दरोगाओं को सम्मानित करते हुए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं पूरी कर परिवार और बच्चों के बीच जीवन व्यतीत करना सौभाग्य की बात है।
सेवा में रहते हुए पुलिसकर्मी को बहुत कम ही अवसर मिलता है कि वह परिवार को साथ लेकर नौकरी कर सके क्योंकि पुलिसकर्मी का तबादला होने पर पूरे परिवार को साथ लेकर जगह बदलना काफी मुश्किल होता है। पुलिस की नौकरी में रहकर व्यक्ति लोगों की सेवा करता है। उन्होंने दोनों दरोगाओं के जीवन में सुख शांति की कामना की। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम बीपी सिंह, एसआई सुधीर कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी और समाजसेवी उपस्थित रहे।