Agra

बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों के सोने—चांदी के आभूषण और तमंचा बरामद

फिरोजाबाद। बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लाखों रुपये के सोने—चांदी के आभूषण और अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि सीओ प्रवीन कुमार के निर्देशन में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बन्ना स्थित काशीराम कालोनी के पास से दो आरोपितों को रविवार देर शाम आठ बजे गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी लेने पर इनके पास से मंदिर और घरों से की गई चोरी का सामान 17 हजार की नगदी, साउंड मशीन, चार चूड़ी, एक चेन, एक गले का हार, एक पैंडल, एक जोड़ी सुई धागे, तीन अंगूठी, एक मंगलसूत्र, कान के झुमके, पायजेब, करदनी, दो सिक्के, बिछुआ, खडुआ समेत अन्य सोने—चांदी के आभूषण और दो तमंचे व चार कारतूस बरामद किए हैं।

पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सचिन निवासी बासुंधरी धाम कालोनी एलएस रिसोर्ट के पीछे एटा रोड व जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी न्यू क्राइस्ट द किंग स्कूल के पास बताया। आरोपित सचिन पर एनडीपीएस और पाक्सो समेत आठ अभियोग दर्ज हैं जबकि जितेंद्र के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!