Agra

फिरोजाबाद एसपी सिटी ने व्यापारियों संग की बैठक

  • -सुरक्षा के मददेनजर दिए दिशा-निर्देश
  • -दुकानों के बाहर कैमरे लगवाने की दी नसीहत

टूंडला। स्वर्णकार एवं व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है। जिसको लेकर टूंडला थाने में एसपी सिटी फिरोजाबाद ने व्यापारियों संग बैठक की। साथ ही उनको सुरक्षा के मददेनजर कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बीते दिनों व्यापारियों एवं स्वर्णकारों के साथ कुछ घटनाएं घटित हो चुकी हैं।

उनकी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद आशीष तिवारी पूर्व में भी कई बार बैठक कर चुके हैं। जिसको लेकर रविवार को भी थाना टूंडला में व्यापारियों एवं स्वर्णकारों के साथ एसपी सिटी फिरोजाबाद सर्वेश मिश्र ने बैठक की। उन्होंने व्यापारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने प्रतिष्ठानों एवं उसके बाहर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं और उनको हमेशा चालू स्थिति में रखें।

जिससे किसी भी प्रकार की घटना कैमरे में कैद हो सके। इसके अलावा दुकान के बाहर किसी भी प्रकार से संदिग्ध व्यक्ति के घूमने पर तत्काल ही पुलिस को सूचित करें। पुलिस प्रशासन का सहयोग लें। जिससे कि संदिग्ध व्यक्ति से हर तरह से पुलिस पूछताछ कर सके। साथ ही होने वाली घटना को समय से पहले ही होने से रोका जा सके। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष रूपेश शुक्ला, रामतीर्थ चक, संजय परमार, लोकेन्द्र पौनिया, डा. गौतम नौहवार के अलावा अन्य काफी संख्या में व्यापारी तथा स्वर्णकार मौजूद थे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!