Agra

देह व्यापार में लिप्त होटलों पर चला प्रशासन का हंटर, न्यू ब्लूस्टार होटल में दो युवतियां बरामद होटल किया सील

  • देह व्यापार में लिप्त होटलों पर चला प्रशासन का हंटर, न्यू ब्लूस्टार होटल में दो युवतियां बरामद होटल किया सील

टूंडला। मंगलवार को टूंडला उप जिलाधिकारी ने देह व्यापार में लिप्त होटल पर छापे मार कार्रवाई की है जिसमें एक होटल में दो युवतियां बरामद की गई हैं उस होटल को सील कर कार्रवाई की जा रही है।

देह व्यापार में लिप्त पहले भी कई होटलों पर छापेमारी कार्रवाई की जा चुकी है लेकिन देह व्यापार का काम बंद होने का नाम नहीं ले रहा है।इसी क्रम में टूंडला उप जिला अधिकारी सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार और पुलिस बल के साथ देह व्यापार में लिप्त टूंडला चौराहे से फिरोजाबाद रोड के बसई मोड़ पर स्थित न्यू ब्लू स्टार होटल एंड रेस्टोरेंट पर छापे मार कार्रवाई की गई है जिसमें दो युवतियां बरामद की गई हैं।

टूंडला एसडीएम की छापामार कार्यवाही से देह व्यापार करने वाले होटलों के संचालकों में हड़कंप मच गया है एसडीएम टूंडला से पूछने पर उन्होंने बताया कि सूचना पर छापेमारी कार्यवाही करी गई है जिसमें दो युवतियां बरामद हुई है होटल में ना कोई मालिक मिला है और ना कोई उसका केयरटेकर मिला है युवतियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई करी जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!