Agra

देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते पर जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है

आज श्री कृष्ण इंटर कॉलेज प्रभु नगर देव खेड़ा फिरोजाबाद में आवासीय सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का शुभारंभ प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने स्वामी विवेकानंद वह मां सरस्वती की फोटो पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर प्रबंधक भुवनेंद् प्रताप सिंह ने स्वयंसेवकों को बताया कि अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते पर जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है.

हमारे देश का युवा वर्ग को जिंदगी के हर पहलू को जीने की इच्छा होती है युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझता है वह शराब गुटका तंबाकू बीड़ी सिगरेट आदि का नशा करता है नशे की लत के कारण हमें बहुत सी अंदरूनी बीमारियां हो सकती हैं ऐसा करने से फेफड़े गुर्दे आदि पर प्रभाव पड़ता है तथा कैंसर जैसी भयानक बीमारी होती है.

इसलिए हमें जितना हो सके इससे दूर ही रहना चाहिए और ज्यादातर युवाओं को जागरूक करना चाहिए प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता यादव ने स्वयंसेवकों को बताया कि 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य मादक द्रव्यों के सेवन से मुक्ति एक स्थाई दुनिया लक्ष्य बनाना है आज पूरी दुनिया मादक पदार्थों की लत के खतरे का सामना कर रही है.

जिसका प्रभाव व्यक्ति परिवार और समाज के एक बड़े वर्ग पर पड़ा है उन्होंने स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई के भविष्य में हम कभी भी नशा नहीं करेंगे और ना ही किसी और को करने देंगे कार्यक्रम अधिकारी ए दल सिंह ने चयनित गांव नगला ढाक में स्वयंसेवकों की रैली निकलवा कर लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में घर-घर जाकर जागरूक किया इस अवसर पर नीरज कुमार कुंवर पाल सिंह आरती डोली यादव आदि उपस्थित थे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!