Agra

टूंडला के गांव पहाड़पुर के ग्रामीणों ने तहसील पर आकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

टूंडला के गांव पहाड़पुर के ग्रामीणों ने तहसील पर आकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

पहाड़ीपुर भौंडेला के ग्रामीण दोपहर को एकजुट होकर तहसील पर एकत्रित हुए। जहां ग्रामीणों ने एसडीएम सत्येंद्र सिंह को ज्ञापन देकर गांव में विकास कार्य न होने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि गांव के श्मसान घाट में गंदा पानी भर जाने के कारण अंत्येष्टि करने में परेशानी हो रही है। गांव में भी जलभराव की समस्या बनी हुई है। नाली और खरंजा गांव में नहीं बने हैं। इसकी वजह से आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ग्राम प्रधान से कई बार मांग करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो साल से लेकर अभी तक एक भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। गांव में पानी, नाली, खरंजा की समस्या बनी हुई है। गांव में जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!