टूंडला की बीआरसी पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

टूंडला की बीआरसी पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया निपुण भारत मिशन के तहत मंगलवार को बीआरसी पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश बघेल और खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। नाटक के जरिए शिक्षा के अधिकार को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि प्रत्येक अभिभावक को चाहिए कि वह अपने बच्चों को शिक्षित बनाए। शिक्षित व्यक्ति समाज और देश का भला कर सकता है।
पहाड़ीपुर भौंडेला के ग्रामीण दोपहर को एकजुट होकर तहसील पर एकत्रित हुए। जहां ग्रामीणों ने एसडीएम सत्येंद्र सिंह को ज्ञापन देकर गांव में विकास कार्य न होने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि गांव के श्मसान घाट में गंदा पानी भर जाने के कारण अंत्येष्टि करने में परेशानी हो रही है। गांव में भी जलभराव की समस्या बनी हुई है।
नाली और खरंजा गांव में नहीं बने हैं। इसकी वजह से आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्राम प्रधान से कई बार मांग करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो साल से लेकर अभी तक एक भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। गांव में पानी, नाली, खरंजा की समस्या बनी हुई है। गांव में जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है।