Agra

एनसीआरएमयू के सहायक महामंत्री का किया गया विदाई समारोह

  • एनसीआरएमयू के सहायक महामंत्री का किया गया विदाई समारोह

एनसीआरएमयू के सहायक महामंत्री कामरेड जी के यादव के रेल सेवा से दिनांक 30/11/2022 को सेवा निवृत होने पर एनसीआरएमयू शाखा अलीगढ़ एवम टूण्डला ने 06/12/2022 को भव्य विदाई एवम सम्मान समारोह आयोजित किया | कार्यक्रम मे इलाहाबाद से पधारे मुख्य अथिति एनसीआरएमयू के महामंत्री माननीय आरडी यादव का ढ़ोल बाजे की साथ स्वागत किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता का0 अशोक यादव ने की तथा संचालन सहायक महामंत्री मृत्युंजय कुमार शर्मा ने किया |

इस अवसर पर केंद्रीय पदाधिकारी का0 राम सिंह , जियाउल हक़ , कांति वर्मा तथा मंडलीय पदाधिकारी डीएस मौर्य , माडल अध्यक्ष डीएस यादव , मण्डल मंत्री बलराम ,सईद अहमद जेपी वाष्णे के साथ साथ टूंडला की तीनों शाखाओ के शाखा मंत्री श्री जयकिशन अजवानी .अमित पाल सिंह , सरदार सिंह , केपी सिंह.संजीव यादव.सुनील कुमार. पवन कुमार .विजय धाकरे. अजय प्रताप व खुर्जा के शाखा मंत्री होराम सिंह के अलावा शाखाओ के अन्य पदाधिकारी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओ व अधिकारी उपस्थित रहे | वक्ताओ ने का0 जीके यादव के संगठन के प्रति सहयोग पर प्रक्ष डालते हुये उनके स्वस्थ जीवन की कामना की एवम वह सेवानिवत्त के बाद भी यूनियन से जुडे रहे |

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!