Agra

बॉलीवुड सेलिब्रिटी ईशा सिंह वैवाहिक कार्यक्रम में सामिल होने पहुची टूण्डला

फिरोजाबाद. टूण्डला आज नगर में कल नरसिंह पाल के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम (रिसेप्शन पार्टी) में उनकी रिलेटिव बॉलीवुड सेलिब्रिटी ईशा सिंह सामिल होने टूण्डला पहुची वहां उन्होने देखने बालों का ताता लगा (इश्क का रंग सफेद/इश्क सुहान अल्लाह) एक्ट्रेस हिन्दमौर्चा के उप संपादक मौ.सनी ने उनके आने वाले नए सीरियल में किस तरह का किरदार वह निभाएंगी उनसे एक खास बातचीत की उन्होंने बताया जल्द ही 2022 में एक मेरा सिरियल मिडिल क्लास लव सिरियल आने वाला उन्होंने बताया हैं कि में अपने माता पिता के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंची हूं मैं अपना पूरा श्रेय अपने माता पिता पूरे परिवार को देना चाहती हूं ईशा सिंह ने कई नाटकों में मेन किरदार निभाया है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!