Crime

शौच के लिए गई लड़की को किया गया अगवा

  • शौच के लिए गई लड़की को किया गया अगवा

थानगांव/सीतापुर-थानगांव थाना क्षेत्र के रडहापुरवा मजरा सरैया भटपुरवा में 24/02/2022 को लगभग 11:00 बजे रात्रि में किरन जिसकी आयु 16 वर्ष है। घर से बाहर सोच के लिए गए जिसको रास्ते से ही अगवा कर लिया गया। जहां श्री राम रामाशंकर ज्योति कॉलेज में पहले से ही परेशान कर रहे हैं अभियुक्त इसराइल पुत्र खलील आयु 24 वर्ष अपने साथी इकरार पुत्र मैलू जिसकी आयु 30 वर्ष है निवासी जबरपुरवा मजरा ग्वारी खरेहरी थाना थानगांव के निवासी हैं।

इसराइल और उनका साथी इकरार घात लगाए बैठे हुए थे मौका मिलते ही लड़की को जबरजस्ती कपड़े से मुंह बंद कर अगवा कर लिया। देर रात तक जब किरण घर वापस नहीं तो खोजने लगे लेकिन लड़की की जानकारी नहीं मिल पाई। लड़की के भाई रामेंद्र कुमार का कहना है कि जानकारी के अनुसार मेरी बहन वर्तमान में इजराइल पुत्र खलील के घर में ही है। जिसकी सूचना थाने में दी गई है। पुलिस पुलिस जांच करने में जुट गए और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। लड़की वालों की तरफ से कहना है कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!