जवान भांजी पर फिदा हुआ शादीशुदा सीआरपीएफ जवान, बहन की ससुराल में कर दिया कांड

हाजीपुर। वैशाली में एक शख्स ने अपनी बहन के घर जाकर ऐसा काम कर दिया कि अब एक साथ कई परिवार सिर पीट रहे हैं। पटना जिले का रहने वाला यह शख्स सीआरपीएफ में नौकरी करता है और फिलहाल छत्तीसगढ़ में कहीं पदस्थापित है। शाम को वह अपनी बहन के घर पहुंचा था। हालांकि बहन तब घर पर थी नहीं। बहन के चचेरे देवर ने रिश्तेदार को ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम घर में कर दिया। रात को पूरा परिवार खा-पीकर ठीक तरीके से सो गया, लेकिन सुबह जब लोगों की नींद खुली तो सबके होश उड़ गए।
बताया जा रहा है कि राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र स्थित घर से एक युवती को उसका चचेरा मामा लेकर फरार हो गया। इस घटना को लेकर अपहृता के पिता ने पटना जिला के आलमगंज थाना क्षेत्र के करजान मोहल्ला के चंदन कुमार सिंह, उसके भाई कुंदन कुमार सिंह, पिता शंकर सिंह तथा मां पार्वती देवी के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में जुड़ावनपुर थाने की पुलिस टीम मामले की गहन जांच में जुट गई है। अपहृता की बरामदगी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पटना जिला के आलमगंज थाना क्षेत्र के करजान मोहल्ला के सीआरपीएफ के छतीसगढ़ में पदस्थापित चंदन कुमार सिंह अपने पिता व भाई के साथ दो बाइक से जुड़ावनपुर स्थित अपने बहनोई के घर पर आया था। उसके बहनोई की पूर्व में ही मृत्यु हो गई थी तथा उसकी बहन के घर पर कोई नहीं था। जिसके कारण उसके बहनोई के चचेरे भाई ने संबंधी होने के नाते खाना खिलाकर रात्रि में अपने दरवाजे पर सोने की व्यवस्था कर दी।
कहा है कि अल सुबह जब वह सोकर उठा तो देखा कि तीनों बिना बताए वहां से अपनी बाइक लेकर गायब हैं। इसके बाद वह अपने घर में जाकर वह अपनी पत्नी को इस संबंध में जानकारी दी। तब उसकी पत्नी ने बताया कि उसकी बेटी भी घर में नहीं है। इस जानकारी के बाद वह चंदन कुमार सिंह के घर पर गया। वहां उसकी मां ने कहा कि यहां कोई नहीं आया है। बताते चलें कि चंदन कुमार सिंह छतीसगढ़ के सीआरपीएफ की बटालियन 231 कंपनी चार्ली न्यू पुलिस गार्डेन दंतबाड़ा में पदस्थापित है तथा पहले से शादीशुदा है। वह अपनी पहली पत्नी से मुकदमा लड़ रहा है।