Politics

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जलालपुर में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो

  • विभिन्न बाजारों की सड़कों से गुजरा काफिला रहा आकर्षण का केंद्र

जलालपुर,अंबेडकर नगर।चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विधानसभा जलालपुर से भाजपा प्रत्याशी सुभाष राय के समर्थन में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने भारी काफिले के साथ रोड शो व प्रचार करने पहुंचे और लोगों से बटन दबाकर कमल का फूल खिलने की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी सुभाष राय के नेतृत्व में उनके घर रामगढ़ से रवाना हुई मोटरसाइकिल व कार रैली ने सलहदीपुर चौराहे पर डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का भावभीना स्वागत किया।इसके बाद बाइक रैली ने मालीपुर,सुरहूरपुर समेत अनेक जगहों पर भ्रमण करते हुए प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की। इस दौरान गुजरने वाले काफिले में वाहनों की संख्या लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी रहे।

गाड़ियों के भारी काफिले के बीच सड़क पर काफी समय तक जाम की स्थिति बनी रही,एस आई दिलीप त्रिपाठी समेत सीआरपीएफ के जवान जाम हटवाते हुए यातायात सुचारू कराने की कोशिश में लगे रहे। रैली में विधानसभा संयोजक अनंतराम,केसरी नंदन त्रिपाठी, सत्य प्रकाश सिंह, संजीव मिश्रा, विकास निषाद,दिलीप यादव,सुनील गुप्ता,रवि सिंह,अनिल वर्मा,हरिदर्शन राजभर,राजाराम मौर्य,केशव प्रसाद श्रीवास्तव,कृष्ण गोपाल कसौधन,विनय मिश्र,रवि गौतम समेत अनेक भाजपाई मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!