UP Elections: मायावती का बड़ा बयान, कहा- अखिलेश यादव मैदान छोड़ भागे, सपा के प्रत्याशियों का क्या होगा??

आजमगढ. आमगढ़ के जहानागंज के समेंदा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने 21 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में संयुक्त रैली की. इस दौरान उन्होंने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मायावती ने कहा कि सपा से उनका गठबंधन समाप्त होने के बाद एक तरफ जहां सपा मुखिया आजमगढ़ से मैदान छोड़कर भाग गये, वहीं उनके गठबंधन के एक नेता वाराणसी मंडल से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बसपा को भाजपा की बी टीम साबित कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं है. समाजवादी पार्टी ही वास्तव में भाजपा की बी टीम है.
मायावती ने कहा कि चुनाव में बसपा के खिलाफ कुछ बोलने को नहीं मिला तो कांग्रेस भी दलितों को गुमराह करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि आज की उमड़ी भारी भीड़ को देखकर विरोधियों की भी नींद उड़ जायेगी. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव का भाजपा को जीत का आशीर्वाद देना, वर्ष 1977 में मुलायम सिंह यादव का भाजपा की सरकार में बने रहना, कल्याण सिंह के साथ गले मिलना, वर्ष 2003 में यूपी की सत्ता में आचानक मुलायम सिंह का प्रवेश करना उनका बीजेपी का सहयोगी होने का उदाहरण है.
मायावती ने कहा कि सपा के लोग यह भी प्रचार कर रहे हैं कि जो बीएसपी की मजबूत सीटे हैं और सपा वहां पर हार रही हो तो सपा के लोग बसपा को हराने के लिए वोट भाजपा को ट्रांस्फर कर दें. सपा के लोग प्रचार कर रहे हैं कि किसी भी कीमत पर बसपा को जीतने नहीं देना है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ मंडल के मुस्लिमों को इसका जबाव उनको जरूर देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव संसदीय चुनाव में आजमगढ़ से बसपा से गठबंधन के बाद ही जीत पाये हैं, लेकिन यह गठबंधन अब समाप्त हो गया है. वे अपने बनाये गये नये गठबंधन से चुनाव अब नहीं जीत सकते हैं. इसलिए सपा गठबंधन के एक मुखिया यहां से मैदान छोड़कर वाराणसी मंडल से चुनाव लड़ रहे हैं. सपा मुखिया इस बार आजमगढ़ में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाये.
वे चुनाव लड़ने के लिए अपने पिता की मैनपुरी से करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना पड़ा है. साथ ही वहां उनको चुनाव जीतने के लिए अपने बीमार व बुजुर्ग पिता को साथ में ले जाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का मुखिया अपने संसदीय सीट का मैदान छोड़कर भाग जाय, तो उनकी पार्टी के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की स्थित कैसी हो सकती है इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं.