Ayodhya

दोस्तपुर में धड़ल्ले चल रहे अवैध पैथोलॉजी लैब्सऔर पंजीकृत सेंटरों में अनट्रेंड स्टाफ की जांच पर होगी कार्यवाही: अधीक्षक  

 

 

दोस्तपुर, सुल्तानपुर। कस्बे में अवैध रूप से संचालित हो रही पैथोलॉजी लैब्स पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अजीत यादव ने बताया था कि कस्बे में संचालित सभी पैथोलॉजी लैब्स बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही हैं। केवल नवजीवन पैथोलॉजी ही पंजीकृत है, शेष सभी लैब्स अवैध तरीके से संचालन कर रही हैं हालांकि जब नवजीवन पैथोलॉजी के लैब में न तो अधिकृत डॉक्टर मौजूद थे और न ही कोई प्रशिक्षित डीएमएलटी। जांच का कार्य केवल दो युवक करते मिले, जिन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता बताने से भी इनकार कर दिया जिन डॉक्टर के नाम पर लैब का रजिस्ट्रेशन है, वे भी मौके पर अनुपस्थित पाए गए। अंदर गंदगी और उमस इतनी थी कि पांच मिनट रुकना मुश्किल हो गया। केवल ऑफिस में एक कूलर लगा था, जिसे मालिक ने अपने लिए लगाया हुआ था। इस मामले में अधीक्षक डॉ. अजीत यादव ने कहा, जांच कराई जाएगी और विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!