Ayodhya

रसूलपुर बाकरगंज में 28 वें दौर का वार्षिक अमारी जुलूस शान शौकत के साथ निकला 

अम्बेडकरनगर। मालीपुर थाना अंतर्गत रसूलपुर बाकरगंज में को मंगलवार को प्रातः 5 बजे 28 वें दौर का वार्षिक अमारी का जुलूस शान शौकत के साथ निकला।अंजुमन इमामिया के तत्वावधान में निकले जुलूस का आगाज मौलाना सैयद अली मंसब रिजवी की मजलिस के साथ हुआ। उन्होंने मजलिस को खिताब करते हुए कहा इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की कुर्बानी हमें कभी किसी बेगुनाह का खून न बहाने एवं वादा करके हमेशा उसे पूरा करने का संदेश दिलाती है। उन्होंने शाम ( सीरिया) के क़ैद खाना में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की चार साल की बेटी हज़रत सकीना की हुई दर्दनाक शहादत व अहले हरम की रिहाई के बाद पहली बार कर्बला पहुंचने का जिक्र किया तो अजादार सिसकियां भरने लगे।जुलूस में ऊंटों पर सजी अमारियां 18 बनी हाशिम के शबीह व ताबूत, जुलजनाह ,अलम की जियारत कराई गई। जिसकी निकाबत मौलाना सैयद शारिब अब्बास ने की।जुलूस में मौलाना सैयद हैदर मेंहदी बस्ती, मौलाना सैयद नूरुल हसन, मौलाना सैयद ग़ालिब अब्बास रिजवी, मौलाना शौजब रज़ा ने तकरीरों के माध्यम से कर्बला की रूदाद बयान किया।जुलूस में अंजुमन अजादार ए हुसैनी मुबारकपुर, अंजुमन जाफरिया रजिस्टर मुस्तफाबाद, अंजुमन हुसैनिया जलालपुर, अंजुमन रौनक ए अजा जलालपुर, अंजुमन रौनक ए इस्लाम मुस्तफा बाद गुलशन -ए-इस्लाम भौंरा,अंजुमन मोईनुल अजा दाऊद पुर ने नौहा मातम किया। संचालन अरशी वास्ती, मौलाना हुसैन अब्बास, ने संयुक्त रूप से किया।अंजुमन के संयोजक डॉ इमरान हैदर ने जुलूस में शिरकत करने आए जायरीनों व मातमी अंजुमन के प्रति आभार व्यक्त किया। जुलूस में जायर हुसैन मख्खू, नज़र अब्बास, इंजीनियर रजी अब्बास, मोहम्मद कासिम, क़ायम अब्बास,र ईस, अहमद, मोहम्मद अब्बास, एहतेशाम हुसैन, जहीर हैदर आदि का सहयोग रहा। जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था में मालीपुर थाना क्षेत्र की पुलिस मुस्तैद रही।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!