Lucknow

वचन निभाने वाली सेवा यात्रा: विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ‘रामरथ-श्रवण अयोध्या यात्रा’ 45वीं बार पहुंची श्रीरामलला के दरबार

लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा के विकास कार्यों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों की सांस्कृतिक और धार्मिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए समर्पित विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की अनुपम पहल ‘रामरथ-श्रवण अयोध्या यात्रा’ रविवार को अपनी 45वीं यात्रा पर अयोध्या धाम पहुंची। इस अवसर पर कूढ़ा ईंटगाँव से 60 श्रद्धालुओं, जिनमें अधिकांश बुजुर्ग और महिलाएं थीं, ने श्रीरामलला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया। यात्रा के दौरान भोजन, जलपान, प्रसाद और सभी आवश्यक सुविधाएं विधायक की टीम द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं, जिससे तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

यह यात्रा एक विशेष वचनपूर्ति का उदाहरण भी बनी। बीते 2 अगस्त को कूढ़ा ईंटगाँव की एक बुजुर्ग महिला ने विधायक से अपने गाँव के लोगों के लिए ‘रामरथ’ यात्रा की मांग की थी। डॉ. सिंह ने तत्काल स्वीकृति देते हुए आश्वासन दिया था कि रक्षाबंधन के बाद यात्रा आयोजित की जाएगी। अपने वादे के अनुरूप उन्होंने न केवल यात्रा सुनिश्चित की बल्कि इसे श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव बना दिया।

अयोध्या पहुंचकर श्रद्धालुओं के चेहरे पर अद्भुत उल्लास और भक्ति का भाव झलक उठा। रामलला के दिव्य दर्शन के दौरान कई बुजुर्ग भावुक हो उठे। यात्रा के समापन पर विधायक ने सभी महिला तीर्थयात्रियों को रक्षाबंधन उपहार स्वरूप साड़ी भेंट की। पूरी यात्रा के दौरान स्वयंसेवकों ने विशेष रूप से बुजुर्गों और महिलाओं की देखभाल की, ताकि सभी यात्री सहज और प्रसन्न रहें।

‘रामरथ-श्रवण अयोध्या यात्रा’ के अंतर्गत हर महीने एक से दो बार निःशुल्क बस सेवाएं चलाई जाती हैं, जिनका संपूर्ण व्यय डॉ. सिंह स्वयं वहन करते हैं। उनका कहना है कि वृद्धजनों और महिलाओं को तीर्थदर्शन कराना उनके लिए पुण्य और सौभाग्य का अवसर है। उनके अनुसार, दर्शन के बाद श्रद्धालुओं के चेहरे पर दिखने वाली खुशी और संतोष ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने विश्वास जताया कि माता तारा सिंह की प्रेरणा, क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद और सहयोग से यह सेवा यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!