स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से झाड़ियों व सरपत जुट्टों से घिरा वैलनेस एण्ड हेल्थ केयर सेंटर

अखंडनगर,सुलतानपुर। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं क्योंकि जब उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य विभाग के मंसूबों को भांप नहीं पा रहे हैं तो सुलतानपुर जिले के अधिकारी भी स्वास्थ्य विभाग के करोड़ों रुपए को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं।ऐसा ही एक मामला ग्राम सभा संसारपुर से जुड़ा हुआ है जहां पर वैलनेस एंड हेल्थ केयर सेंटर को सभी ब्लाकों में अच्छे दिन को दिखाते हुए बड़े जोर-जोर से खोला गया था। जिसमें एक एनम् , सहायक एनम् संसारपुर इमरजेंसी एम्बुलेंस की सुविधा की गई थी जिससे इमरजेंसी में स्वास्थ्य सेवाओं का त्वरित उपचार हो सके और मृत्यु दर को काम किया जा सके। वहीं संसारपुर ग्रामीण की जनसंख्या 1500 से 2500 वोटर हैं जिस पर सरकार द्वारा लगभग 4.5 लाख रुपए खर्च करके वैलनेस एंड हेल्थ केयर सेंटर बनाया गया था। जो आज धूल फांक रही है। गेट के दरवाजे पर बड़े से ताले लटके हुए अंदर बड़ी-बड़ी घास और फूस जमी हुई है अंदर भी अवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है जहां पर मनुष्य को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग तरह-तरह के गरीबों के लिए तोहफे लाती रहती है वहीं दूसरी तरफ जब महिलाओं के लिए वैलनेस एंड हेल्थ केयर सेंटर में ताला लगा हो तो महिलाएं कहां पर और किसी डॉक्टर किस महिला नर्स को दिखाने जाएं जिससे उनके गांव में ही उनका उपचार हो सके यह अपने आप में सवाल खड़ा करता है क्या ग्राम पंचायत अध्यक्ष व सचिव एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपने कर्तव्य का ध्यान रखें हुए कर रहे हैं। ग्राम सभा प्रधान अपने कर्तव्य का निर्वाह किया , केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिए गए सरकारी धन का सदुपयोग किया गया या दुरुपयोग किया गया यह अपने आप में बड़ा सवाल है मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समय समय पर निरीक्षण सीएचसी व पीएचसी का सामुदायिक स्वास्थ्य के अधीक्षक द्वारा भी नहीं किया जाता। यहां कैसा स्वास्थ्य विभाग है। वहीं मुन्ना लाल ने बताया कि बड़ी-बड़ी खास-कोष की सफाई होनी चाहिए।विनोद गौतम ने बताया कि आज वैलनेस हेल्थ केयर सेंटर खुलना चाहिए।आसाराम ने बताया कि काफी दिनों से ताला लगा हुआ है ताला खोलना चाहिए और स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी महिला की नियुक्त होनी चाहिए। सभाजीत ने बताया कि जंगली घास जमा हुआ है जिसकी साफ सफाई होनी चाहिए। रंजीत ने बताया कि जनता की सुविधा हेतु कर्मचारी तैनात होने के साथ-साथ एंबुलेंस की भी व्यवस्था बिजनेस हेल्थ केयर सेंटर पर होना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह ने बताया से इस संबंध में जानकारी नहीं है।