विवाहिता की तहरीर पर दर्ज मुकदमें से नाराज आशिक ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दिया

अम्बेडकरनगर। विवाहिता की तहरीर पर पुराने आशिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने से नाराज आशिक ने विवाहिता की अश्लील फोटो वायरल कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आशिक के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला अकबरपुर कोतवाली के एक मोहल्ले का है। मोहल्ला निवासिनी पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसकी शादी पूर्व में उन्नाव जनपद के पुरवा गांव निवासी शादाब पुत्र आजाद के साथ तय हुई थी। शादाब से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी तय होने के बाद शादाब भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके वजह से जहां शादी टूट गई वही उसके विरुद्ध अकबरपुर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। आशिक से शादी टूटने के बाद परिजनों ने मेरा विवाह अकबरपुर कोतवाली के मिर्जापुर गांव निवासी समीर पुत्र अनवर से कर दी। मुकदमें की बात जब आशिक को पता चला तो वह फोन कर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इंस्टाग्राम पर अश्लील कमेंट और फोटो वायरल करने लगा। कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आशिक के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।