
जीआरपी हेडमुहरिॅम जय प्रकाश यादव ने प्रस्तुत किया मिसाल
अंबेडकरनगर। स्थानीय अकबरपुर रेलवे स्टेशन जंक्शन पर कार्यरत हेड मोहर्रम जयप्रकाश यादव ने कर्तब्य निष्ठा ईमानदारी की मिशाल प्रस्तुत करते हुए सराहनीय कार्य कर आने वाले नवागंतुक सेवार्थियों के लिए उदाहरण प्रस्तुत की।जिसकी चर्चा शुरू हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वरिष्ठ पत्रकार एस के मिश्रा किसी कार्य बस अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर रात में विश्राम कर रहे थे। वहीं से उनका मोबाइल गुम हो गया। अपनी तत्परता जागरूकता एवं कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए हेड मोहरिल ने मोबाइल बरामद लिया।मोबाइल को दोबारा देखते हुए पत्रकार मिश्रा के चेहरे पर खुशी की लहर वापस आई उन्होंने त्वरित कार्रवाई कर मोबाइल बरामद करने वाले ईमानदार सिपाही का आभार जताया तथा भूरि भूरि प्रशंसा किया।सिपाही के इस कृत्य की चर्चा शुरू हो गई है।