एएसपी विद्यापीठ फखरपुर में चल रहे समर कैंप का हुआ समापन

अंबेडकरनगर। समर कैंप में छात्र छात्राओ का उत्साह देखने लायक था। सभी बच्चे उत्साह से लवरेज दिखे। छात्र छात्राओ को शिक्षा के साथ ही खेल कूद में रुचि लेने से उनका सर्वांगीण विकास होता है। ए.एसपी. विद्यापीठ फखरपुर जलालपुर का सात दिवसीय समर कैंप के समापन पर मुख्य अतिथि कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओ पर पढ़ाई का बोझ होता है किंतु समर कैंप में वे पढ़ाई से दूर खुलकर मौज मस्ती करते हैं और खेल की विविध शैली में पारंगत होते है। समर कैंप हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या बिनीथा राजू एवं शिक्षकों के कुशल दिशानिर्देश में बच्चों को तरह-तरह का प्रशिक्षण, जैसे-क्रिकेट, ताइक्वांडो, स्केटिंग, म्यूजिक एंड डांस,चेस, कैरम, आर्ट एंड क्राफ्ट, फूड विदाउट फ्लेम, मेंहदी, कबड्डी, पूल पार्टी आदि कराया गया। जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह से प्रतिभाग किया। बच्चों को आइसक्रीम वितरित करके इस समर कैंप का समापन किया गया।