Ayodhya

आंगनबाड़ी केन्द्रों के आधे अधूरे निर्माण कार्यों पर डीएम ने कार्यदाई संस्था से मांगा स्पष्टीकरण

 

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में 26 मई को अपराह्न में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों के प्रगति की वित्तीय वर्ष एवं कार्यदाई संस्थावार गहन समीक्षा की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 110 (वित्तीय वर्ष 2022-23 के 54, वित्तीय वर्ष 2023-24 के 41 तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 के 15 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हैं। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता आरईडी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत कल 54 आंगनबाड़ी केंद्रों में 22 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण है, 29 आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य फिनिशिंग स्तर पर है तथा विकास खंड जहांगीरगंज के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों यथा आंगनबाड़ी केंद्र अशनारा, करौली व तिलकटन्ना का निर्माण कार्य छत स्तर पर है, जहां पर कार्य चल रहा है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सीडीपीओ जहांगीरगंज से तत्काल कार्य संचालन की स्थिति का सत्यापन कराया गया जिसमें सीडीपीओ द्वारा बताया गया कि अशनारा और तिलकटन्ना में विगत कई दिनों से कार्य बंद है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता आरईडी को समीक्षा बैठक में सही जानकारी न देने पर नाराजगी व्यक्ति की तथा स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को सही स्थिति की जानकारी न देना और गुमराह करना बेहद ही खेदजनक है। यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में इस तरह के अनुशासनहीनता पाई जाती है तो शासन स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य को आगामी 30 मई 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत कुल 56 आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रगति की जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 41 आंगनबाड़ी केंद्रों में से तीन का कार्य पूर्ण है तथा 30 फिनिशिंग स्तर पर है, शेष छत स्तर लिंटर फ्लिंथ स्तर पर हैं। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत कल 15 आंगनबाड़ी केंद्रों में से तीन का कार्य पूर्ण 6 फिनिशिंग स्तर पर तथा शेष छत फ्लिंथ नींव स्तर पर है एक आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अधिकारी को अपूर्ण समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा सभी कार्यों को अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोजाना संबंधित ग्राम पंचायत सचिव से प्रगति की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए, इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्माणाधीन समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के पूर्ण होने के तिथि की जानकारी संबंधित कार्यदाई संस्था से आंगनबाड़ी केंद्र बार लिखित में प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीसी मनरेगा द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य समय से न पूर्ण होने के कारण आईडी ब्लॉक हो जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी न तय करने, कोई भी कार्यवाही सुनिश्चित न करने तथा अपने कार्यों के प्रति रुचि न लेने और मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर डीसी मनरेगा के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को डीसी मनरेगा की नियमित समीक्षा करने तथा कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता आरईएस, डीसी मनरेगा व अपर जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!