Ayodhya

सीएम डैशबोर्ड में खराब रैकिंग वाले विभागों के खिलाफ होगी कार्यवाहीः जिलाधिकारी

 

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विकास से संबंधित विभागों समाज कल्याण, लघु सिंचाई, पशुपालन, महिला कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, श्रम विभाग, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों से प्रत्येक बिंदु पर गहन समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि खराब रैंकिंग वाले विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी खंड विकास अधिकारी फैमिली आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी बनवाने के लिए आमजन को प्रेरित किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत विद्युत बिलों संबंधी प्रकरणों में विद्युत विभाग के अधिकारियों, वैण्डरों एवं पीओ नेडा की अलग से बैठक बुलाई जाए। निराश्रित गौ आश्रय स्थलों पर खंड विकास अधिकारी हरा चारा, पानी, छाया आदि की निरंतर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि कन्या सुमंगला योजना में आवेदन लंबित न रहें। पेंशन संबंधी पत्रावलियों को लंबित न रखा जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बीइंग मशीन शत प्रतिशत खरीद दिया गया है और इसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!