प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की प्रगति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में शासी निकाय समिति (डूडा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत ऑनलाइन प्रेषित किए आवेदनों के जांच एवं सत्यापन की स्थिति, मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत डूडा,शासन से स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा तथा मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत सूडा निदेशालय को प्रेषित किए जाने वाले प्रस्तावित कार्य योजना के अनुमोदन हेतु प्रस्तुत प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत ऑनलाइन प्रेषित किए गए आवेदनों के सत्यापन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु सभी संबंधित उप जिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मालिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत शासन से स्वीकृत निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों में उनकी विशिष्टियों, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान दिया जाए सभी कार्यों की फिनिशिंग उच्च स्तर की हो। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यों में टेंडर का कार्य प्रक्रियाधीन है अथवा अभी टेंडर नहीं हुआ है वहां पर नियमानुसार टेंडर का कार्य शीघ्र पूरा कराकर, कार्य आरम्भ कराएं। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मालिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत समस्त नगर निकायों से अधिक से अधिक कार्यों को कार्य योजना में शामिल कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को नगर निकायों से आईजीआरएस के माध्यम से आने वाली निर्माण कार्यों के मांग को भी नियमानुसार कार्य योजना में सम्मिलित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सदानंद गुप्ता, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही सभी उपजिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।