Ayodhya

परमीशन के सापेक्ष दर्जनों प्रतिबंधित हरे वृक्षों को कटवाने के मामले में कार्यवाही से कतरा रहा विभाग

 

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा मामला सुखउपुर असरफपट्टी का मामला है जहां उर्मिला पत्नी शिव शंकर दुबे का जमीन का विवाद चल रहा है जिसमें आरोप है कि ओमप्रकाश पुत्र चिंतामणि फर्जी तरीके से मनु शुक्ला का वली बनकर सही तथ्यों को छुपा कर बैनामा चमेला देवी पत्नी भगवान प्रसाद निवासी चौकिया को लिख दिया है जिसका गाटा संख्या-322 व 323 में विद्यालय भवन बना है जिसमें काफी पुराने भिन्न-भिन्न प्रकार के विशाल पेड़ मौजूद हैं और विद्यालय के कई कमरे बने हुए हैं जिसमें स्कूल चल रहा था स्कूल को छुपा कर कृषि भूमि दिखाकर बैनामा लिखाया गया है जिसकी जांच चल रही है उसी बीच जांच को प्रभावित करने के लिए पेड़ों को काटने का परमिशन वन विभाग कादीपुर ने 11 पेड़ों का परमीशन दिया है जिसमें 11 हरे पेड़ों के आड़ में 10 से अधिक हरे आम के पेड़ तीन से अधिक महुआ का पेड़ दो जामुन का पेड़ अन्य पेड़ों पर आरा चल रहा जिसकी शिकायत शिव शंकर दुबे पुत्र श्री रामनाथ ने कई बार कादीपुर वन क्षेत्राधिकारी को शिकायत की तो कई बार डीएफओ साहब को फोन मिलाकर लेकिन कोई भी कार्रवाई न होने के कारण शिकायतकर्ता जिलाधिकारी सुल्तानपुर को जब जाकर सूचना दी तो जिलाधिकारी ने तत्काल 21 मई को सुल्तानपुर डीएफओ को आदेश किया की जांच कर नियम अनुसार कार्यवाही करें लेकिन कोई भी कार्यवाही न होने के कारण पुनः शिकायतकर्ता जिलाधिकारी सुल्तानपुर से शिकायत किया और तत्काल जिलाधिकारी द्वारा 26 मई को पुनः आदेश किया गया लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!