Ayodhya
मुख्यमंत्री से बारी समाज के विकास की मांग

अंबेडकरनगर। भारतीय बारी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता अनूप सिंह बारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार मुलाकात किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से बारी समाज की राजनीतिक, शैक्षिक, सामाजिक और आर्थिक विकास के बारे में चर्चा की। इन लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि बारी समाज के महापुरुषों के नाम से रोड या पार्क का नाम होना चाहिए जिससे आम जन मानस बारी समाज को याद रख सके। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि समय आने पर यह पुनीत कार्य हो जाएगा। गौरतलब हो कि बारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष जनपद के मालीपुर गांव निवासी है जो पढ़ाई के दौरान से ही समाज सेवा में जुटे हैं।