Ayodhya

विवाहिता की मौत मामले में पति के विरुद्ध दहेज हत्या का केस 

 

 

अंबेडकरनगर।विवाहिता को जलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पति के विरुद्ध दहेज हत्या समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला आलापुर कोतवाली के बिमावल गांव में घटित हुई। बस्ती जनपद के लालगंज थाना के महसो गांव निवासी रिंकू चौरसिया पुत्र शिवकुमार चौरसिया ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसकी छोटी बहन पूजा का विवाह 2021 में उक्त गांव निवासी बलबीर पुत्र रामजी चौरसिया के साथ हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई थी।शादी के बाद से पति दो लाख रुपए दहेज की मांग कर रहा था। जबकि हमलोगों ने अपनी हैसियत के अनुसार सभी दान दहेज दिया था।अब दो लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की हैसियत नहीं थी।वर्तमान समय में छोटी बहन के एक और तीन वर्ष के बच्चे भी हैं। दहेज की मांग पूरी नहीं होने से पति बलवीर 21 मई की रात लगभग 11 बजे बहन को जला दिया। तत्समय बहन को एंबुलेंस से पहले रामनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल से उसकी गंभीर स्थिति देख लखनऊ भेज दिया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित भाई की तहरीर पर आरोपी पति के विरुद्ध दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!