Ayodhya
लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में ड्रग इंस्पेक्टर ने खंगाले अभिलेख

अम्बेडकरनगर। औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा लक्ष्मी मेडिकल स्टोर अयोध्या रोड मीरानपुर अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधियों के रख रखाव की जांच की गई एवं अभिलेखों की भी जांच की गई, जांच के दौरान कुछ औषधियों के क्रय अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया जिनको प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। विक्रय अभिलेख नियमित जारी करने के लिए कड़े निर्देश दिये एवं नारकोटिक युक्त औषधीय को बिना डॉक्टर के पर्चे के न देने के भी निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान कैमरे की जांच की गई कैमरा नहीं पाया गया। लक्ष्मी मेडिकल स्टोर से संदिग्ध प्रतीत हो रही 3 औषधियों का नमूना संकलित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार आवाश्यक कार्यवाही की जाएगी।