मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

अंबेडकरनगर। लखनऊ स्थित लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट प्रसारण ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालपुर में खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों व कर्मचारियो ने देखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 43 मुख्यमंत्री माडल कम्पोजिट विद्यालयों एवं 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय का शिलान्यास समेत परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहालो के लिए ड्रेस, जूता, मोजा, स्कूल बैग एवं स्टेशनरी हेतु 1200 रूपए अभिभावकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। जनप्रतिनिधि के तौर पर कुसुमखोर के ग्राम प्रधान विशाल सिंह मौजूद रहे। उक्त अवसर पर मोहम्मद अलकमा, मोहम्मद अनीस, संजय सिंह,किरन चौधरी,अमित कुमार,आलोक कुमार, सुहैल अहमद, रामजीत,बागीश दत्त शर्मा, सच्चिदानंद पाल,विमलेश बृजवासी, सुरेश कुमार, सौरभ,सायम जहांगीर आदि लोग मौजूद रहे।