पुरानी रंजिश को लेकर घात लगाए दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भाऊकुआं में शुक्रवार को एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। पुरानी रंजिश को लेकर पहले से घात लगाए बैठे करीब एक दर्जन लोगों ने युवक और उसके साथियों को लाठी-डंडों और देशी कट्टे से निशाना बनाया। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।पीड़ित अंगद प्रजापति निवासी ग्राम भाऊ कुआं ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शुक्रवार को अपने साथी अंकित यादव और अन्य लोगों के साथ बाहर से लौट रहा था। गांव के बाहर पुलिस चौकी के पास जैसे ही वह पहुंचा, तभी संतोष यादव, राजाराम यादव, राजेंद्र यादव समेत अन्य लोगों ने रास्ता रोक लिया और पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते सभी ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।हमले के दौरान संतोष यादव ने अपने पास मौजूद देशी कट्टे से अंकित यादव के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मौके पर शोर मचने पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित का कहना है कि आरोपी पहले से हत्या की साजिश रच रहे थे और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।