बकरीद पर्व की व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने बैठक

टांडा,अम्बेडकरनगर। आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को टांडा तहसील सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी टांडा रेनू ने की। बैठक में उपजिलाधिकारी रेनू ने नगर पालिका परिषद टांडा के सफाई निरीक्षक राकेश कुमार गौरव को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहार से पूर्व सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की एक टीम बनाकर उनका मोबाइल नंबर सूचीबद्ध किया जाए, जिससे आपात स्थिति में तत्काल संपर्क किया जा सके। क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह ने कहा कि कुर्बानी के बाद उत्पन्न होने वाले मलबे को निर्धारित स्थान पर ही निस्तारित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी नहीं की जानी चाहिए। किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित किया जाए। बैठक में हाजी असफाक अहमद, सभासद छोटू, सभासद राजू समेत कई गणमान्य नागरिक एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने त्योहार को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, तहसीलदार टांडा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।