Ayodhya

सीडीओ ने ग्राम पंचायत अहिरौली में कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा किया

 

अंबेडकरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने विकास खंड भियांव के ग्राम पंचायत अहिरौली में चौपाल की अध्यक्षता की। उन्होंने सरकारी योजना की समीक्षा की। चौपाल में ग्रामीणों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी।ग्रामीणों ने बताया कि बायोमीट्रिक पहले लगवा ली जाती है और बाद में तीन चार किलो राशन काट लिया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत लगाई टोटी कनेक्शन में भेदभाव किया जा रहा है। आवास योजना में भ्रष्टाचार के वजह से जहां पात्रों को दरकिनार किया जा रहा है वहीं अपात्रों को इसका लाभ दिया जा रहा है।इस दौरान ग्राम सभा में कराए गए कार्यों की जानकारी दी गई। जिसमें 87 हजार हैंडपंप रिबोर और मरम्मत के नाम पर खर्च किया गया।प्राथमिक विद्यालय अहरौली में टाइल्स, शौचालय, विद्यालय का बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य के साथ ही पंचायत भवन पर हैंडपंप मरम्मत आदि कार्यों की जानकारी दी गई। सीडीओ ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को बगैर किसी ताम झाम के मिलना चाहिए। बरसात के मौसम में पानी निकासी के लिए नाली की व्यवस्था जरूरी है। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ अंजली भारती समेत अन्य विभाग की अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!