आंधी तूफान के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आये युवक और गाय की मौत

अंबेडकरनगर। भोर में हुई बारिश आंधी के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक और गाय की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने घटना के बारे मे जानकारी कर तहसील प्रशासन को बताया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना जलालपुर तहसील के कुसुमखोर गांव में घटित हुई। गुरुवार की भोर सुबह 4 बजे के करीब आंधी के बीच तेज बारिश शुरू हो गई। बरसात के बीच ही चमक गरज के साथ बिजली कौधनी लगी। इसी दौरान कुसुमखोर गांव निवासी अजय कुमार सिंह उम्र 48 पुत्र साजेंद्र गाय बांधने के लिए बाहर निकले। इसी दौरान वे और गाय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और मूर्छित होकर गिर पड़े। परिजनों के हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर घर में मिलते ही कोहराम मच गया। सूचना पर तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव समेत अन्य गांव पहुंचे और घटना की जानकारी की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों को प्रशासन ने दिलाया आपदा राहत चेक
दैवीय आपदा में तहसील प्रशासन की संवेदनशीलता की चर्चा जोरो पर है। महज 12 घंटे के अंदर राजस्व प्रशासन ने मृतक की पत्नी नीता सिंह के खाता में दैवीय आपदा राहत के तहत मिलने वाली चार लाख की धनराशि उनके खाता में ट्रांसफार्मर करा दिया। उपजिलाधिकारी द्वारा जारी पत्र में वर्णन किया गया है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत हुए अजय कुमार सिंह की वारिश पत्नी नीता सिंह को राज्य आपदा मोचन कोष और राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष के प्रावधानों के अन्तर्गत 4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान भुगतान का आदेश पारित किया। उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल ने बताया कि हल्का लेखपाल की आख्या मिलते ही महज कुछ घंटे में उक्त राशि मृतक के पत्नी के खाता में भेज दी गई है। मृत गाय के पोस्टमार्टम का आदेश पशु पालन विभाग को दिया गया है।