डीसीएम और टै्रक्टर की भिड़न्त में चालक व खलासी घायल,भर्ती

अम्बेडकरनगर। थाना अकबरपुर क्षेत्र के मालीपुर रोड स्थित मरैला जिला कारागार के निकट डीसीएम और टै्रक्टर की जोरदार टक्कर में चालक और खलासी घायल हो गये जिन्हें घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजावाया जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार अपरान्ह की है। डीसीएम और टै्रक्टर एक दूसरे से साइड लेना चाह रहे थे। डीसीएम की रफ्तार तेज थी जो अनियंत्रित होकर टै्रक्टर ट्राली में भिड़ गयी। मौका पाकर चालक वहां से फरार हो गया है। डीसीएम का चालक और खलासी घटना में घायल हो गया है। डीसीएम के चालक और खलासी का नाम रिंकू व विद्या सागर बताया जा रहा है। इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले से मरैला चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने उक्त घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहां उपचार चल रहा है। चिकित्सकों द्वारा इनमें एक की हालत गंभीर और दूसरे को नियंत्रण में बताया जा रहा है।