भाजपा की सरकार में विकास के साथ-साथ भारतीय सांस्कृतिक को भी मिल रहा है बढ़ावाः डॉ. धर्मेंद्र

वृंदावन/मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने विकास कार्यों को धरातल पर उतार कर समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्तियों के जीवन में बदलाव लाने का क्रांतिकारी कदम उठाया जिसका प्रणाम रहा कि आज समाज के अंतिम कतार में खड़े व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार दिखाई देने लगा है उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने वृंदावन में एक भेंट के दौरान कहीं। भाजपा नेता डॉ धर्मेंद्र ने आगे कहा कि पहले की सरकारों में सरकारी अस्पतालों में जाने पर दवाइयां बाहर सी लिखी जाती थी लेकिन आज सरकारी अस्पतालों में ज्यादातर दवाइयां मरीज को उपलब्ध हो जा रही हैं अब तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने यह ऐलान कर दिया है की 60 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा यानी अब उत्तर प्रदेश में कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव में दवा से वंचित नहीं होगा साथ ही साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने यह भी दोहराया कि ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का सार्थक प्रयास कर रही हैं साथ ही साथ पहले की सरकारों में नौकरी की सूची मुख्यमंत्री मंत्री और विधायकों के घर पर बनती थी लेकिन जब से भाजपा की सरकार दिल्ली और लखनऊ में बनी है तब से बिना भेदभाव के आम आदमियों को योग्यता और श्रेष्ठता के आधार पर नौकरियां मिल रही है जिसका ज्वलंत उदाहरण अभी जल्द ही उत्तर प्रदेश में 60000 पुलिस भर्ती है जिसमें कोई भी माई का लाल यह नहीं कह सकता कि हमने पैसा देकर नौकरी प्राप्त किया है। विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह यह भी कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास कार्यों के साथ-साथ ही भारतीय संस्कृति और विरासत को भी प्राथमिकता के आधार पर विकसित करते हुए अपने नागरिकों सहित पूरे विश्व को भारतीय संस्कृति और विरासत से परिचित कराने के लिए लगातार संस्कृत धरोहरों को विकसित करने का कार्य कर रही है चाहे काशी का बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर विंध्याचल धाम अयोध्या धाम श्रवण क्षेत्र धाम सहित प्रयागराज का कुंभ सहारनपुर की शाकुंभरी देवी आदि इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने गांवों में जीरो पावर्टी योजना के तहत प्रत्येक गांव पंचायत में 25 सबसे गरीब परिवारों का चयन करके उन्हें हर सुख सुविधा से सुसज्जित करने का बीड़ा उठाकर यह सिद्ध कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी अंतोदय की उपासक है।