सड़क हादसे में घायल के पिता ने मारपीट करने वालों पर दर्ज कराया एफआईआर

अंबेडकरनगर। दुर्घटना में घायल पुत्र के परिजन की तहरीर पर दो युवकों के विरुद्ध तेज रफ्तार वाहन चलाने से हुई दुर्घटना मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना आलापुर कोतवाली में घटित हुई थी। आलापुर कोतवाली के गांव भदया डिहवा निवासी श्याम सुंदर यादव पुत्र चनई ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसक पुत्र विपिन यादव हाफिजपुर लंगड़ी चौराहे पर ठेले पर फल बेचता है।दिनांक 24 अप्रैल की रात 8.30 बजे वह बाइक से दुकान बंद कर घर लौट रहा था। जब वह पिपरा चौराहे पर पहुंचा सामने से बाइक संख्या यूपी 45 वाई 3684 पर बैठे दो युवक तेज रफ्तार आ रहे थे। मेरे पुत्र की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। मेरा पुत्र टक्कर से वहां पड़े ईंट के ढेर पर गिर पड़ा। बाइक सवार अमित यादव पुत्र संतोष और लकी यादव पुत्र महेंद्र पुत्र को इलाज के लिए ले जाने के बजाय गाली गलौज देते हुए जूता चप्पल से पिटाई कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुत्र को एंबुलेंस से पहले जिला अस्पताल ले गए जहां से लखनऊ भेज दिया गया। पुत्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है वह बोलने और चलने में असमर्थ है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।