प्रभारी निरीक्षक ने पैदल मार्च के दौरान जनमानस को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

अंबेडकरनगर।गुरुवार को देर शाम बसखारी थाना क्षेत्र के बाजारो में प्रभारी निरीक्षक सन्त कुमार सिंह उप निरीक्षक प्रेम सिंह और पुलिस टीम के साथ आगामी त्योहार को लेकर पैदल गश्त कर भ्रमण किया और स्थानीय लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। बसखारी पुलिस आपके साथ 24 घंटे तैयार है।थानाध्यक्ष सन्त कुमार सिंह ने लोगों शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील किया और कहा कि हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तय है।भ्रमण के दौरान कस्बा चौराहा पर मौजूद लोगों का हाल-चाल पूछा।और कहा कि यदि किसी को समस्या हो तो तत्काल हमको अवगत कराएंगे अथवा यदि कोई बाहरी व्यक्ति दिखाई पड़ता है तो सूचना दे नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस मौके पर उप निरीक्षक प्रेम सिंह हमराही का. अमित चौरसिया,का. अजीत यादव ,उप निरीक्षण प्रेम बहादुर यादव, बृजेश सिंह यादव आदि पुलिसकर्मी सिपाही मौजूद थे