Ayodhya
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की टॉपर बनी सजल वर्मा ने बढ़ाया जिले का मान

अंबेडकरनगर। होनहार बिरवान के होत चिकने पातश्कहावत को चरितार्थ करती हुई सजल वर्मा 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ए.के. पब्लिक स्कूल की इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड में टॉपर बनी। पिता सुरेश कुमार वर्मा जिले के प्रसिद्ध ईट भट्ठा व्यवसायी व माता मंगेशलता वर्मा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या हैं। हाई स्कूल परीक्षा में भी सजल ने 98.4 प्रतिशत अंक पाकर टॉप किया था। अब आगे यूपीएससी सिविल परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। सजल के इस प्रदर्शन पर आदित्य वर्मा, बजरंगी पाठक, साक्षी वर्मा, राजीव पाण्डेय, अरविंद कुमार आदि ने भी बधाई दिया।