लाठी-डंडों से हमले में युवक की मौत मामले में आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

टांडा,अंबेडकरनगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी भोजपुर गांव में एक 37 वर्षीय युवक की लाठी-डंडो से पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने छह अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि कुछ लोग संजय यादव उर्फ तेजा को एक मैरेज हाल से अगवा कर ले गए और जबरदस्त पिटाई कर सड़क के किनारे मृत समझकर फेंक दिया। पुलिस द्वारा उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया जिसकी मेडिकल कालेज सद्दरपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। निशा यादव पत्नी संजय यादव उर्फ तेगा निवासी पकडी भोजपुर ने बताया कि वह अपने पति और बच्चे के साथ अपने चचेरी नन्द की शादी में सम्मिलित होने कृष्णा मेरेज लान बरियावन (असौवापार) गयी थी रात्रि 12.30 बजे के बीच में अपने पति के साथ स्टेज पर फोटोग्राफी करवायी फिर मैं शादी समारोह में व्यस्त हो गयी मुझे ग्राम प्रधान ने रात्रि करीव 2ः30 बजे फोन करके बताये कि तेजा घायल अवस्था में हीरालाल यादव के घर के सामने सड़क के पूरव पड़े हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है आप आ जाओ मैं तुरन्त मेडिकल कालेज सद्दरपुर पहुंची जहाँ हमारे पति का डाक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा था और खून चढ़ाने की बात कर रहे थे हम लोग खून की व्यवस्था कर रहे थे ब्लड बैंक बंद था मेरे पति की सुबह समय लगभग 5ः30 बजे के करीब अस्पताल में ही मृत्यु हो गयी। बताया कि बीते 6 मई को मेरे गाँव में त्रिभुवन यादव की पुत्री की शादी थी जिसमे राज यादव और उसके पिता सजीवन यादव से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया था। क्योंकि मामला गाँव का था इसलिए हम लोगो ने आपसी समझौता कर लिया था मैं पूरे यकीन से कह रही हूँ कि मेरे पति की हत्या अनुराग यादव उर्फ राजयादव पुत्र सजीवन, अभिषेक यादव पुत्र ओमप्रकाश निवासी मखदूम सराय थाना अलीगंज, अंश बाल उर्फ डब्बू पुत्र दयाराम निवासी खपुरा थाना अकबरपुर व नन्दन पुतेर अज्ञात व कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर की है। और हमारे पति की हत्या में राकेश यादव पुत्र नन्हे व सजीवन यादव पुत्र नन्हे निवासी पकडी भोजपुर थाना कोतवाली टाण्डा अम्बेडकर नगर की साजिश है। मृतक के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने सभी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इसी मामले मे पुलिस ने अनुराग यादव उर्फ राज यादव पुत्र राम सजीवन यादव नि. पकड़ी भथाना को. टाण्डा उम्र करीब 22 वर्ष 2. अंश यादव उर्फ डब्बू यादव पुत्र दयारा खानपुर शाहपुर सुलेमपुर खपुरा थाना को. अकबरपुर उम्र करीब 23 वर्ष 3. आनन्द उर्फ बड़काऊ उर्फ नन्दन पुत्र अरुण कुमार नि. कांदीपुर (तुलसीपुर) थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरन करीब 24 वर्ष 4. अभिषेक यादव पुत्र ओमप्रकाश नि. मखदूम सराय थाना अलीगंज जनपद अनम करीब 26 वर्ष 05. शाबान पुत्र मो. मुस्तकीम नि. भटौली थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनग करीब 25 वर्ष को धौरहरा पुल के नीचे थाना को. टाण्डा व 6. रामसजीवन यादव नि. ग्राम पकड़ी भोजपुर थाना कोतवाली टाण्डा उम्र करीब 47 वर्ष को धौरहरा पुलिस से गिरफ्तार करने का दावा किया पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया । कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि सभी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।