Ayodhya

अल्लाह के बताए रास्ते पर चलने से चंद, सूरज व सितारे सभी इंसान की पैरवी करेंगे- सैयद उरुजुल

 

अंबेडकरनगर। डॉ मोहम्मद कासिम एम डी सिविल हॉस्पिटल लखनऊ की वालिदा मरहूमा मसऊदा बेगम कर्बालाई की मजलिस-ए-चेहल्लुम जलालपुर कस्बा के जाफराबाद स्थित बहिश्त-ए-वफा में आयोजित की गई। दूसरी मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना सैयद उरूजुल हसन मीसम ने खिताब करते हुए कहा कि इंसान यदि अल्लाह के बताए मार्ग पर चलने लगे तो हवा,चांद, सूरज, सितारे सभी इंसान की पैरवी करते नजर आएंगे। उन्होंने मौला अली के फजाएल पढ़ते हुए कहा कि मौला अली ऐसी खूबी के मालिक थे कि उन्होंने डूबते सूरज को पलटा दिए। सितारे मौला अली के घर की परिक्रमा करते रहे।अंत में मौलाना ने हजरत फात्मा की शहादत बयान किया तो मोमनीन अश्कबार हो गए। अली मेंहदी व मुजफ्फर हुसैन व उनके हमनवां ने मर्सिया ख्वानी पेश किया।अंसर जलालपूरी व अजहर कायमी ने पेश ख्वानी कर माहौल को गमगीन कर दिया। उक्त अवसर पर मौलाना कर्रार हुसैन तुराबी, मौलाना मीसम रजा, मौलाना अशफाक हुसैन,अहमद हुसैन, डॉ मेंहदी हसन,सय्यद बाकर मेंहदी, सय्यद वकार मेंहदी, मौलाना रमजान अली साबरी,हाजी अली रजा,अली मेंहदी, अब्बास हुसैन व अली अब्बास, इब्ने अली जाफरी समेत बड़ी संख्या में मोमनीन शरीक हुए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!