बारात वाहन में बैठ झपकी ले रहे फोटोग्राफर का ड्रोन कैमरा लेकर युवक फरार

अंबेडकरनगर। बारात में वाहन में ड्रोन रखकर झपकी लेना फोटोग्राफर को मंहगा पड़ गया। एक युवक ड्रोन कैमरा लेकर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दिया है। मामला जलालपुर कोतवाली के मोहल्ला जफराबाद का है। स्टूडियो संचालक पप्पू मौर्य ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते रविवार को उनके फोटोग्राफर दिव्यांशु शादी समारोह की रिकॉर्डिंग के लिए ड्रोन कैमरा लेकर गया था। रिकॉर्डिंग के बाद ड्रोन कैमरा गाड़ी में रख दिया गया। उसी दौरान मोहल्ले का एक युवक ड्रोन कैमरा लेकर चला गया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कैमरा लौटाने से इनकार कर दिया और विवाद करने लगा। काफी खोजबीन के बावजूद कैमरा नहीं मिलने पर पप्पू मौर्य ने उक्त युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।