बच्चों के विवाद की शिकायत लेकर गयी महिला को दूसरे गुट ने जमकर की पिटाई

टांडा,अम्बेडकरनगर। बच्चों के विवाद की शिकायत लेकर गई महिला की दूसरे पक्ष के लोगों की जमकर पिटाई, पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि पीड़िता चन्द्रावती पत्नी स्व. मेवालाल निवासी पियारेपुर मुबारकपुर थाना कोतवाली टाण्डा का स्थायी निवासिनी है। पीड़िता को अपनी रिश्तेदारी में गयी थी। जब वापस आयी तो जानकारी हुई कि पड़ोसी प्रकाश के बच्चों और मेरे नाती के बीच झगड़ा हुआ था। मैं जब इसकी शिकायत करने के लिए गांव के ही प्रकाश पुत्र सबद के घर गयी तो प्रकाश पुत्र सबद रिया पुत्री रमेश रूबी पुत्री प्रकाश सुड्डू पुत्र प्रकाश ने मिलकर मुझे गाली देने लगे मैंने जब गाली देने से मना किया तो मुझे मारने पीटने लगे। शोर गुल सुनकर मेरी बेटी ज्योति व बबिता मुझे बचाने आयी तो विपक्षीगण ने मिलकर उनको भी लात मुक्का ईट से मारा पीटा मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव कराया विपक्षीगण जान से मारने की धमकी दे रहे है, मारपीट में मुझे व मेरी बेटी ज्योति व बबिता को काफी चोटे आयी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।