Ayodhya

किछौछा दरगाह शरीफ के पीर जादगान की महत्वपूर्ण बैठक 15 को

 

बसखारी, अंबेडकरनगर। रूहानी इलाज इलाज के लिए विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा में सूफी संत हजरत सैय्यद मखदूम अशरफ की मजार पर निकासी दरवाजा लगाने के लिए बहुत जल्द ही सज्जादानशिनान व खानवादे अशरफिया ( मखदूम अशरफ के वंशजो) पीरजादगान की एक अहम मीटिंग 15 मई होने जा रही है, जिसमे एक अहम फैसले पर मुहर लगेगी जिसके बाद सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ की मजार में एक बाहर निकलने के लिए दरवाजा लगेगा जिससे मजार पर आने वाले जायरीन श्रद्धालुओं की भीड़ को बाहर निकलने में आसानी होगी , अभी आने जाने के लिए एक ही दरवाजा है जिससे उर्स , मेला, नौचंदी में जायरीन श्रद्धालुआें को बहुत परेशानी होती है , पिछले दिनों इस निकासी दरवाजा लगाने के लिए जिम्मेदारों ने चर्चा की थी जिस पर सभी जिम्मेदारों ने सहमति जताई और 15 मई को निकासी दरवाजे के सन्दर्भ में एक अहम फैसला लेने के लिए सज्जादानशिनान और खानवादे अशरफिया ( पीरजादगान )की मीटिंग बुलाई गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!