Ayodhya

विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का केस

 

अंबेडकरनगर।विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मायके वालों ने ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज हत्या आदि की धारा में तहरीर दिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना मालीपुर थाना के डिघी गांव में की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिघी गांव निवासी अरुण पाठक पुत्र भागवत प्रसाद का विवाह लगभग चार वर्ष पहले सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के अलाउद्दीनपुर गांव निवासी सुभाष पाण्डेय की पुत्री अन्नू के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। पति अरुण पाठक दिल्ली में रहकर रोजी रोटी कमाता है।इस दौरान लगभग दो वर्ष का पुत्र भी है।आरोप है कि इस दौरान ससुरालीजन पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। रविवार को ससुरालीजनों की पिटाई से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष स्वतन्त्र कुमार मौर्य ने बताया कि मृतका के पिता ने पति समेत अन्य ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज हत्या की तहरीर दिया है जांच कर कार्यवाही की जा रही है।मौत कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।

मृतका के परिजनों का आरोप महिला का वाल्व था खराब

मृतका के ससुरालीजन अखंड प्रताप का कहना है कि जब से अरुण के विवाह के बाद बहु आई है उसकी तबियत खराब रहती थी जिसके वजह से वह चिड़चिड़ी हो गई थी। सुल्तानपुर, शाहगंज अकबरपुर आदि के डाक्टरों को दिखाया गया तो उन्होंने वाल्व खराब होने की बात बताई।दो सप्ताह पहले लखनऊ मेडिकल कॉलेज में दिखाया गया था। डाक्टर ने वाल्ब बदलने के लिए तीन से चार लाख रुपए की व्यवस्था करने की बात कह दो सप्ताह के लिए दवाई लिख घर भेज दिया। जिस महिला का वाल्ब खराब है उसे क्यों मारा जाएगा। दहेज की बात भी पूरी तरह निराधार है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!