Ayodhya

मामूली विवाद में गौशाला में लगाये आग प्रकरण में दबंगों पर कार्यवाही की मांग

 

टांडा ,अंबेडकरनगर। दबंगो ने मामूली विवाद में गाली गलौज देते हुए गौशाला में आग लगा दी जिससे जिससे गौशाला का छप्पर जल गया महिला ने थाने मे तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। अंजनी पत्नी कुलदीप मेहनिया ने कोतवाली में दिये गये तहरीर में बताया कि उसके घर के बगल में गौशाला भी है। जिसमे कई मवेशी रहते है। 10 मई को सुबह पर वह अपने घर से गौशाला की तरफ जा रही थी तभी अचानक विपक्षी उससे गाली गलौन देने लगे और गौशाला को आग लगा दिया जिसमे बधे मवेशी गंभीर रूप से जलकर घायल हो गये। निपक्षीगणो की इस कृत्य से वह व उसका परिवार डरा व सहमा हुआ है। कि कही भविष्य में कोई घटना न कर दे टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कराई जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!